सोमवार, मई 17, 2010

Railway enquiry

Railway enquiry without premium charge

PNR व ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए जारी हुआ नया mobile number 9773300000

Railway-Google के बीच हुआ agreement

Tarrif  के हिसाब से लगेगा SMS charge

ट्रेनों का पोजिशन तथा पीएनआर स्टेटस पता करना अब और आसान हो गया है. रेलवे इंक्वॉयरी नंबर 139 से जानकारी लेने के लिए पैसेंजर्स को जहां पहले एसएमएस व कॉल करने पर ज्यादा खर्च करने पड़ते थे. वहीं अब उन्हें अपने मोबाइल के टैरिफ के हिसाब से ही चार्ज देना होगा. अब रेलवे ने सर्च इंजन गूगल के साथ एग्रीमेंट करके एक नया मोबाइल नंबर जारी किया है. जिस पर बिना प्रीमियम चार्ज के ही पैसेंजर्स पीएनआर, सीट की अवेलेबिलिटी व ट्रेनों की पोजिशन पता कर सकेंगे. रेलवे ने मोबाइल नंबर 9773300000  जारी करने के साथ ही यह सर्विस शुरू कर दी है.


पिछले साल सितंबर में रेलवे ने अपनी सभी लोकल इंक्वॉयरी सर्विस को बंद करके 139  सर्विस शुरू किया था लेकिन इस पर सही जानकारी न मिलने की लगातार कंप्लेंट हो रही थी. इसके अलावा कॉल रेट 1 से 3 रुपये प्रति मिनट भी देना पड़ रहा था. इसी तरह एसएमएस के रेट्स भी महंगे थे. इससे पैसेंजर्स को केवल पीएनआर या फिर ट्रेनों की लोकेशन पता करने में ही 10 से 15 रुपये खर्च हो जाते थे. इसको देखते हुए ही रेलवे ने इसके पैरलल एक और सर्विस शुरू की है. यह सर्विस गूगल के साथ किए गए एग्रीमेंट के तहत मिल रही है.


नये मोबाइल नंबर 9773300000  पर एसएमएस कर ट्रेन व रिजर्वेशन से संबंधित हर जानकारी ली जा सकती है. इसकी खास बात यह है कि इससे जानकारी लेने पर प्रीमियम चार्ज नहीं देना पड़ता है. पैसेंजर्स जिस भी कंपनी का मोबाइल यूज करता है और उसमें जो एसएमएस टैरिफ एक्टिवेट करा रखा है उसी के अनुसार चार्ज कटेगा. यह चार्ज अलग-अलग हो सकता है. अपने मोबाइल के एसएमएस बाक्स में पीएनआर नंबर को टाइप करने के बाद 9773300000 पर भेज दें. कुछ देर बाद इंक्वॉयरी से संबंधित एसएमएस आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा. .